UP Schools Fee Hike: उत्तर प्रदेश के निजी और अनएडेड स्कूलों में फीस (Fee hike) बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 1 अप्रैल 2023 से स्कूलों की फीस में 11.69 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है. नर्सरी से 12वीं तक की फीस में स्कूल अपने हिसाब से इस सीमा तक फीस बढ़ा सकते हैं. प्राइवेट एंड अनएडेड स्कूल्स एसोसिएशन ने बैठक कर ये फैसला लिया है. एसोसिएशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के तय फॉर्मूले के अनुसार ही फीस बढ़ोतरी की जा रही है.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते निजी और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई थी. फिर स्थिति सामान्य होने के बाद इस साल भी फीस बढ़ी थी और अब अगले साल भी फीस बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी गई है.