उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly Election) के बीच कोरोना (Corona) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी सरकार ने कोरोना के संक्रमण से रोकथाम के लिए 6 फरवरी तक स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, "प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी."
उन्होंने 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहने वाली खबरों को गलत बताया. इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था.
यूपी में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 7,907 नए मामले आए. इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई और 14,993 लोग डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट 4.54 फीसदी है. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में वोटिंग होनी है. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.