दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति ख़राब होती जा रही है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
राजधानी की हवा का स्तर (Delhi AQI) 3 साल बाद अक्टूबर में सबसे खराब (Delhi Air Pollution) दर्ज किया गया. SAFAR-इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर के आखिरी दिन राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 दर्ज किया गया, जो अभी भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधि और शहर में डीजल ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.