राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है ,राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (weather department) के अनुसार राजस्थान में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री, जालौर में 39.3 डिग्री, फलौदी में 38.6 डिग्री और पिलानी में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी देखे:Sachin Pilot को कांग्रेस आलाकमान का शख्त संदेश, अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त
दो तीन दिनो में और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. सोमवार को जोधपुर संभाग (Jodhpur Division) के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने वह छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने और बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है