उत्तरप्रदेश(Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ( lucknow) में 72 घंटे के अंदर रेप(Rape) का दूसरा मामला सामने आया है. यहां गोमतीनगर नगर क्षेत्र के लोहिया पार्क में नाबालिग(Minor) के साथ रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती(Friendship) की थी. उसने पीड़िता को पार्क में मिलने के बहाने से बुलाया और इसके बाद रेप की वारदात को अंजाम दिया. डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि इस मामले में धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-Pakistan On Dawood: दाऊद इब्राहिम पर पाक अधिकारियों ने साधी चुप्पी, देखें वीडियो
बता दें कि इससे पहले रविवार को लखनऊ में एक छात्रा के साथ दो लोगों ने रेप किया था. रेप करने के बाद आरोपियों ने छात्रा के सिर पर वार किया और फरार हो गए. पीड़िता छात्रा ट्यूशन से लौट रही थी. तभी ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. इस मामले में ये बात सामने आई कि 18 घंटे बीतने के बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा था.
ये भी पढ़ें-Kedarnath Heli Crash: पीएम के दौरे से पहले केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश पर उठे सवाल, जानिए कब-कब हुए हादसे ?