Karnataka Assembly: शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा में सुरक्षा (security) की एक बड़ी चूक देखने को मिली. यहां खुद को विधायक (MLA) बताकर एक 72 साल का शख्स विधानसभा के अंदर घुस गया. आरोपी सदन में प्रवेश करने के बाद करीब 15 मिनट तक विधायकों के बीच घूमता रहा. फिर बाद जब भनक लगी तो पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि व्यक्ति की पहचान थिप्पेरूद्र (thipperudra) के रूप में हुई है और वह स्वयं को सागर का विधायक बेलुर गोपालकृष्ण (Belur Gopalkrishna) बताकर सदन में घुसा था.
वह देवदुर्ग के विधायक कारेम्मा की सीट पर करीब 15 मिनट तक बैठा रहा. जब JDS विधायक शरणागौड़ा कांदकुर (JDS MLA Sharanagouda Kandkur) को संदेह हुआ तो उन्होंने सदन के मार्शल को बुलाया. विधायक कांदकुर ने कहा कि जिस दिन सिद्धरमैया ऐतिहासिक बजट पेश कर रहे थे, यह ऐतिहासिक घटना हुई. कर्नाटक विधानसभा के इतिहास में पहली बार एक व्यक्ति चुपके से सदन में घुस आया.
कर्नाटक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सदन में तैनात मार्शल के लिए सभी विधायकों को पहचानना मुश्किल है, क्योंकि विधानसभा में कई नये चेहरे हैं.