भारत से पाकिस्तान गईं अंजू और पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर दोनों की कहानी एक जैसी है. सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी दिनों से न सिर्फ वायरल हैं बल्कि चर्चा में भी बनी हुई हैं. अंजू अपने प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंच गई तो वहीं सीमा हैदर भी अपने प्रेमी की खातिर पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गई है.
अब खबर ये आई है कि दोनों ने ही जैसा देश वैसा भेष वाली पंक्ति को सार्थक करते हुए, स्वतंत्रता दिवस के चलते अपने अपने मुल्क में झंडा फैराया है, अंजू पाकिस्तान में पाकिस्तान की आजादी का जश्न मना रही हैं तो वहीं सीमा हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर तिरंगा फहरा रही हैं.फ़िलहाल ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
सीमा हैदर ने सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने घर में रविवार को तिरंगे जैसी साड़ी, माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहने तिरंगा फहराया. इस दौरान उसके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे. सीमा और उसके बच्चों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का का नारा लगाया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद भी कहा.