Seema Haider Love Story: सीमा हैदर को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. हर कोई इस प्रेम कहानी की तह में जाना चाहता है. इस बीच आजतक से बात करते हुए खुद सीमा हैदर ने कई सवालों की जवाब दिए हैं. जब सीमा से पाकिस्तानी सेना में काम कर रहे उनके भाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कई बार बता चुकी हूं कि जब मैं और सचिन मिले थे तब मेरा भाई मजदूर था. फिर मेरे पिता की मृत्यु के बाद ड्यूटी पर लगे. वो भी एक आम सिपाही है. जितनी शक की नजर से उन्हें देखा जा रहा है, उनकी इतनी औकात नहीं है.
सेना के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से किया इनकार
हालांकि बातचीत को दौरान सीमा ने सेना को लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं फेसबुक तो चला ही नहीं रही. मेरे पास फोन भी नहीं है. मेरी आईडी में 5 फ्रेंड (दोस्त) थे. सचिन और सचिन के क्लॉज फ्रेंडस. अब मेरी आईडी पर लाखों लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट आ रही हैं. मेरे नाम से कई लोगों ने फेक आईडी बना रखी हैं. मैंने किसी को भी अब तक फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी है.
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थी सीमा
बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ बीते दिनों पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से सरहद पार कर भारत आई थी. इस दौरान सीमा ने कहा था कि पबजी खेलने के दौरान उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से प्यार हो गया था. सीमा का प्यार इतना परवान चढ़ा की वह नेपाल के रास्ते बिना पासपोर्ट के भारत आ गई. हालांकि अब सीमा को लेकर यूपी एटीएस जांच कर रही है.