जयपुर (Jaipur) के दूदू में एक सनसनीखेल मामला सामने आया है. यहां 3 सगी बहनों और 2 बच्चों के शव मिले हैं. इन सभी पांच लोगों के शव इलाके के कुएं में मिले हैं. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि तीनों बहनें 25 मई की दोपहर मायके से दो बच्चों को साथ लेकर निकली थीं.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद दूदू थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. 3 महिलाओं और दो बच्चों के शवों को कुएं में से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि 3 सगी बहनें कालू देवी, ममता देवी और कमलेश के शव 4 साल के हर्षित और 26 दिन के नवजात के साथ नरेना सड़क मार्ग के पास एक कुएं में मिले.
ससुराल पक्ष की मारपीट से थीं प्रताड़ित
जानकारी के मुताबिक मृतकों में ममता देवी 8 माह की गर्भवती और कमलेश 9 माह की गर्भवती थी. आरोप है कि तीनों ससुराल पक्ष की मारपीट से प्रताड़ित थीं और लंबे समय से तनाव में चल रही थीं. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर तीनों महिलाओं ने दो बच्चों समेत आत्महत्या की है.
एक ही घर में थी तीनों सगी बहनों की शादी
बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले तीनों बहनों को ससुराल पक्ष ने मारपीट और प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया था. मृतकों के रिश्तेदार हेमराज मीणा ने बताया कि तीनों सगी बहनों की शादी एक ही घर में की गई थी. बहनों के साथ उनके पति मारपीट करते थे.
ये भी पढ़ें: राजकोट में बोले PM MODI- 8 सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिसे सिर झुकाना पड़े