Mumbai : मुंबई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम के दौरान हत्या की गई. हत्या के आरोपी ने पहले शिवसेना नेता को गोली मारी. कथित तौर पर यह सब फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया था. इसके बाद आरोपी ने खुद को गोली मार कर जान दे दी. आरोपी का नाम मौरिस नोरोन्हा है जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दरअसल शिवसेना (यूबीटी) के नेता विनोद घोसालकर के बेटे और शिवसेना उद्धव गुटे के पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर पर बृहस्पतिवार शाम जमकर फायरिंग की गई जिसमें तीन गोलियों उन्हें लगी जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपी मौरिस नोरोन्हा ने इसके बाद खुद को गोली मार ली.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दहिसर इलाके में एमएचबी कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई.