मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादीशुदा युवती के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती का कुछ समय पहले ही तलाक हुआ था और उसका अपने इलाके में रहने वाले एक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी और युवती का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद युवती ने उसे Whatsapp पर जहर की फोटो भेजी...
फोटो देखने के बाद प्रेमी ने रिप्लाई में OK लिखा और युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पूनम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूनम के घरवालों ने ये भी आरोप लगाया है कि प्रेमी उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था.