West Bengal News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार हिंसक घटनाएं हुई हैं. रविवार को कूचबिहार (Cooch Behar) के सीतलकुची (Sitalkuchi) में विरोध प्रदर्शन के दौरान कई देसी बम ब्लास्ट (country-made bombs blast) हुए जिसमें बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इलाके में स्थिति अब सामान्य हो गई है.
राज्य में टीएमसी (TMC) के कई नेताओं के घर पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी हुई है और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, अनुब्रत मंडल समेत कई नेता अभी भी जेल में है. इसको देखते हुए बीजेपी लगातार टीएससी सरकार पर हमले कर रही है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि भ्रष्ट और घोटालेबाज टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर युद्ध छेड़ें. बीजेपी इस मुद्दे पर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सीतलकुची में प्रदर्शन किया गया जहां कई देसी बम ब्लास्ट हुए.
Russia-Ukraine War Update:रूसी सेना को लगा बड़ा झटका,खारकीव शहर छोड़ वापस लौटने को मजबूर रूसी सैनिक
सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि, "टीएमसी (TMC) सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उसके सभी नेता चोर और लुटेरे हैं. स्कूल भर्ती घोटाले के अलावा, उन्होंने कोयले से लेकर रेत तक सब कुछ लूट लिया है." उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि, "एक टीएमसी नेता को मवेशियों की तस्करी के सिलसिले में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है और दूसरे मंत्री से कोयले की तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है."
वहीं इस घटना पर टीएमसी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि ये केवल एक बहाना है. उनकी रैलियों में लोग नहीं हैं इसलिए ये सब लाइमलाइट में रहने के लिए किया जा रहा है. टीएमसी को बीजेपी की रैली पर हमला करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह खुद एक आत्मघाती पार्टी है. टीएमसी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम उकसाने का काम नहीं करते हैं, वो लोग करते हैं.