दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में ठंड का कहर जारी है. एक ओर जहां राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है, तो वहीं घने कोहरे ने भी सड़कों पर चलना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम पारा (Delhi Minimum Temperature) 2.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. यानी गुरुवार की सुबह सीजन का सबसे सर्द सुबह रही. इसके साथ ठंड ने पिछले तीन साल के रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले 1 जनवरी 2020 को सफदरजंग का मिनिमम टेंपरेचर 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उधर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के कुछ अन्य शहरों के तापमान
इसे भी पढ़ें: India Weather Update: दिल्ली में जम्मू-देहरादून से ज्यादा सर्दी, नोएडा में 8वीं तक स्कूल बंद