नए साल पर लगभग पूरे देश के लिए शुष्क मौसम (dry weather)रहने वाला है. साथ ही पूरे उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले दो दिन दिल्ली को ठंड से कुछ राहत मिली. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी(snowfall) का दौर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़े:साल के पहले ही दिन आया भूकंप,दिल्ली और आसपास के इलाकों में हिली धरती
दिल्ली में हवा का स्तर खतरनाक
उत्तर भारत (North India)की बात करें तो नए साल पर कई हिस्सों में शीतलहर(cold wave) की स्थिति देखी जा सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो 1 जनवरी को धुंध भरी सुबह से शुरुआत हो सकती है, जहां तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली के मौसम की बात का जाए तो पिछले दो दिन यहां का औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. हालांकि न्यू ईयर यानि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने वाला है. वहीं प्रदूषण (pollution)की बात की करें तो दिल्ली में आज भी हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है.
ये भी देखे:RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, 6 देशों के लिए नियम