बेंगलुरु में भीषण जल संकट छाया हुआ है. इस बीच लोग लगातार पानी न मिलने की शिकायतें कर रहे हैं. आलम ये है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर का बोरवेल भी सूख चुका है. इस बीच सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वो सावधानी से पानी का इस्तेमाल करें. इस बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एलान किया कि सरकार किसी भी कीमत पर जल संकट को खत्म करने का काम करेगी.
बुधवार को भी बेंगलुरु में लोगों को सड़कों पर हाथों में बाल्टी लेकर पानी भरते देखा गया. घरों से बाहर निकलकर लोगों ने वॉटर टैंकर से पानी भरा. एक स्थानीय ने बताया, "यहां पानी की बहुत दिक्कत है... 3-4 महीने से यहां पानी नहीं मिल रहा है, टैंकर भी 3-4 दिन बाद आता है और टैंकर के पानी की कीमत बहुत महंगी हो गई है...सरकार से अनुरोध है कि वो हमारी मदद करें."
शहर में बारिश का न होना बेंगलुरु जल संकट के पीछे की मुख्य वजह बताई जा रही है. सरकार ने कहा कि टैंकरों के प्राइस फिक्स करने के लिए अधिकारियों संग बातचीत की है.
Chirag Paswan : सीट शेयरिंग पर NDA से नहीं बनी बात तो क्या करेंगे चिराग पासवान?