Sex Scandal Case: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में बुधवार को रेवन्ना की जमानत याचिका निचली अदालत ने ख़ारिज कर दी है. पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं.
इससे पहले, रेवन्ना को यौन उत्पीड़न के मामले में एक बार फिर से पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया था. जिसके बाद उसकी पुलिस रिमांड की अवधि 29 जून तक बढ़ाई गई है.
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं का यौन शोषण करने और उनका अश्लील विडियो बनाने का आरोप है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल को 31 मई को जर्मनी से लौटने के तुरंत बाद अरेस्ट किया गया था.