Sexual Harassment Case in Visva Bharati University: विश्व भारती की तीन छात्राओं ने एक गेस्ट प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उन्होंने सेमेस्टर परीक्षा में पास कराने के एवज में यौन संबंध बनाने को कहा. फारसी, उर्दू और इस्लामिक अध्ययन विभाग की तीन छात्राओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गेस्ट प्रोफेसर ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे और कई बार उन्हें गलत तरीके से छुआ.
विश्व भारती के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अगर पीड़ित छात्राएं केंद्रीय विश्वविद्यालय की आईसीसी (आंतरिक शिकायत समिति) से संपर्क करती हैं, तो वह आरोपों पर गौर करेगी और उचित कार्रवाई करेगी.
मामले में 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है. आरोपी प्रोफेसर ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.