Shahjahan Seikh: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संदेशखाली मामले के आरोपी और पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख सहित चार लोगों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है। यह आरोप लगाया गया कि शाहजहाँ ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चोट, हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली की धमकियां देने, आम जनता की जमीन हड़पने और अवैध तरीके से धन कमाने के लिए संगठित अपराध में शामिल होकर आतंक का माहौल बनाया था.
ईडी के कोलकाता जोनल कार्यालय ने एसके सहजन, एसके अलोमगीर, शिब प्रसाद हाजरा और अन्य के खिलाफ विशेष न्यायाधीश, सीबीआई-I, बिचार भवन, कोलकाता के समक्ष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत अभियोजन शिकायत दायर किया है.