दिल्ली दंगों (Delhi Riots) में पुलिस पर बंदूक तानने के आरोपी शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) नया वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल शाहरूख बीते 23 मई को 4 घंटे के परोल (Pay Role) पर अपने बीमार पिता से मिलने घर आया था. इस दौरान इलाके में उसका किसी हिरो की तरह स्वागत हुआ. वायरल वीडियो (Viral Video) में शाहरुख पठान के समर्थकों की भीड़ उसके पक्ष में नारे लगाती दिख रही है. ये तब था जब शाहरुख पुलिस के घेरे में चल रहा था. वीडियो में शाहरुख भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करता दिख रहा था.
ये भी पढ़ें: PM के तमिलनाडु दौरे के विरोध में ट्रेन्ड हुआ #GoBackModi, खूब शेयर हुए मीम्स, कार्टून और तस्वीरें
बता दें कि अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि आरोपी शाहरुख पठान को 23 मई को चार घंटे के लिए हिरासत में उसके पिता से मिलवाने के लिए ले जाया जाए. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसे घर ले जाकर बीमार पिता से मिलवाया था. इस दौरान का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. अब पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि कर दी है. वायरल वीडियो में शाहरुख पूरे टशन में नजर आ रहा है.