अतीक और अशरफ हत्याकांड (Atiq and Ashraf murder) के बाद हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को अतीक की चिट्ठी वायरल होने के बाद अब शाइस्ता (Shaista) की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह चिट्ठी उमेश पाल हत्याकांड के तीन दिन बाद 27 फरवरी की बताई जा रही है. इसमें शाइस्ता ने अतीक और अशरफ की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी.
कथित चिट्ठी में शाइस्ता ने उन पुलिस अधिकारियों का नाम भी लिखा है जिससे अतीक की जान को खतरा था. इसमें तत्कालीन एडीजी प्रेम प्रकाश का नाम भी शामिल था. आपको बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. फरार शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज में कई जगहों पर छापेमारी भी की गई है.