Maharashtra: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad pawar threat) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने पुणे (pune) से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम (mumbai crime) ब्रांच के मुताबिक आरोपी की पहचान 34 वर्षीय सागर बर्वे के रूप में हुई है और वह एक आईटी कंपनी (It professional) में काम करता है.
पुलिस ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, NCP सुप्रीमो शरद पवार (Sharad pawar) को जान से मारने की धमकी देने के लिए आरोपियों ने दो फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे.
ये भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन मामले में महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ शाहनवाज खान
बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि 9 मई को व्हाट्सएप पर उनके पिता को कथित तौर पर एक धमकी भरा संदेश मिला था. उन्होंने पुलिस को बताया कि पवार को फेसबुक पर एक संदेश मिला कि उनका हश्र नरेंद्र दाभोलकर के समान होगा. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने धारा 153 (ए), 504 और 506 (2) के तहत पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने पुलिस को शरद पवार की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया था. शिंदे ने कहा था कि शरद पवार को मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है, और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.