बीएसपी सुप्रीमो (BSP President) मायावती (Mayawati) के घर पर शहनाई बजनेवाली है. दरअसल उनके उतराधिकारी माने जानेवाले भतीजे आकाश आनंद (nephew Akash) की शादी 26 मार्च को होनेवाली है. आकाश पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर हैं. पार्टी में ही मायावती के सबसे भरोसेमंद नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी (Ashok Siddharth daughter) प्रज्ञा सिद्धार्थ (Pragya Siddharth) उनकी बहू बनने जा रही हैं. प्रज्ञा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और एमडी की तैयारी कर रही हैं. अशोक सिद्धार्थ 2008 में मायावती के कहने पर ही सरकारी डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बीएसपी में आए थे. उसके बाद 2009 में एमएलसी और फिर 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे. इस समय वह कई राज्यों के प्रभारी हैं. उनकी पत्नी सुनीता 2007 से 2012 तक राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष रहीं हैं.
चर्चा है कि गुड़गांव या नोएडा के किसी रिसॉर्ट में शादी का मुख्य समारोह होगा. इसमें पार्टी में प्रमुख राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही हर जिले से करीब 20-25 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.