Snowfall in Himachal Pradesh: उत्तर भारत में बारिश और कोहरे के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. ताजा बर्फबारी की वजह से हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में बर्फ की चादर जम गई है. नजारा तो बेहद खूबसूरत है, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शिमला में सभी सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं. कुफरी में सबसे ज्यादा 5 फीट, डलहौजी में ढाई फीट तक बर्फबारी हुई है. रोज की इस्तेमाल की चीजें जैसे दूध, दही, मक्खन, ब्रेड व सब्जियों इत्यादि की सप्लाई में भारी दिक्कतें आ रही हैं. पूरे हिमाचल में 650 से अधिक बस रूट प्रभावित होने से लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश के सरकारी अस्पताल में 'कुश्ती'! 500 रुपये के रिश्वत को लेकर मारपीट
भारी बर्फबारी से शिमला, मंडी, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और किन्नौर जिला मुख्यालयों का संपर्क कई क्षेत्रों से कट गया है. यहां 107 पेयजल योजनाएं ठप हैं. करीब 5 दिन तक पानी की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है.