Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य की राजधानी शिमला के कृष्णानगर इलाके में में मंगलवार शाम लैंडस्लाइड के कारण एक स्लॉटर हाउस समेत आठ घर ढह गए. दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक घर पर पहले एक पेड़ गिरता है और फिर पहाड़ी का हिस्सा टूटता है. इसके बाद एक-एक करके कई घर ताश के पत्तों की तरह ज़मीन पर बिखरते नज़र आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर गिरते वक्त बहुत ज़ोर का शोर होता है और लोग डर के मारे चीखने के लगते हैं. वीडियो में लोगों को रोते और आस-पास के लोगों से मदद मांगते भी देखा जा सकता है.
अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार सुबह कई घरों में दरारें आने के बाद लोगों को घर खाली करना पड़ना. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि अगर आपके घरों में दरार आई है तो उसे तुरंत खाली कर दें.”
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा, “हम घरों में फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश कर रहे हैं. 10-15 घरों में दरार आने के कारण लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.”
हिमाचल प्रदेश में बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात के मद्देनज़र राज्य में 16 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.