Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक भीषण हादसे की खबर है. यहां एक शिव मंदिर भूस्खलन में ढह गया जिससे करीब 50 श्रद्धालु मलबे में दब गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 9 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
दूसरी तरफ हिमाचल के सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों में लगातार होती बारिश से जनजीवन बेहाल है.
ये भी पढ़े: Independence Day: 15 अगस्त पर AI की मदद से ऐसे चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नज़र, सुरक्षा के चौकस इंतज़ाम
हिमाचल और उत्तराखंड में आफत की बारिश कहर बनकर टूटी है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड के विजुअल लगातार सामने आ रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है.