Evening News Brief : गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें..
अगर जरूरत पड़ी तो विपक्ष में बैठ कर जनता की सेवा करेंगे- कांग्रेस
महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो विपक्ष में बैठ कर जनता की सेवा करेंगे.' उधर, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अगर विधायक चाहेंगे तो शिवसेना...महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन से अलग होने को तैयार है.
'असम की जगह विधायकों को बंगाल भेजो, अच्छी खातिरदारी करेंगे'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बागी विधायकों को असम की जगह बंगाल भेज देना चाहिए, उनकी अच्छी खातिरदारी की जाएगी. ममता कहती हैं कि महाराष्ट्र में अभी जो हो रहा है, वो हैरत में डालने वाला है.
'जंगलराज की दिलाता है याद...' , खस्ताहाल हाइवे पर घिरे नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) फिर एक बार राज्य की खस्ताहाल सड़कों के कारण टारगेट पर हैं. NH 227 (L) की सड़क पर लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे हैं. प्रशांत किशोर ने इसके लिए सीएम नीतीश पर तंज कसा है.
4 साल की बच्ची ने 8 महीने के भाई को पानी समझ पिला दिया डीजल, गई जान
नोएडा में डीजल पीने से 8 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. छोटे भाई को प्यास लगने पर 4 साल की बच्ची ने भाई को पानी की जगह गलती से डीजल पिला दिया. पिता ने घर में बोतल में डीजल रखा था.
दिल्ली में ट्रक और ढुलाई के वाहनों की एंट्री बैन
दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच ट्रक और मझोले ढुलाई के वाहनों की शहर में एंट्री पर पाबंदी लगा दी है. सर्दी के मौसम में प्रदूषण में इजाफा होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए ये बैन लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का दावा, 21 विधायक हमारे संपर्क में, बोले-MVA छोड़ने को तैयार
अब 'फ्री' में बनेगा पूरे परिवार का खाना
इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने बुधवार को एक ऐसा इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम (Solar Cooking Stove) लॉन्च किया, जो सौर ऊर्जा से खाना पकाने में मददगार होगा और जिसे चार्ज भी किया जा सकता है.
रूस अब इस देश से करेगा जंग?
रूस (Russia) ने अपने पड़ोसी देश लिथुआनिया (Lithuania) को जंग की चेतावनी दी है. दरअसल, लिथुआनिया ने रूस के कैलिनिनग्राद (Kaliningrad) तक रेल के जरिए पहुंचने वाले सामानों पर बैन लगाया है. इस प्रतिबंध से भड़के रूस ने कहा कि वो लिथुआनिया को ऐसा जवाब देगा जिससे उसके नागरिकों को दर्द महसूस होगा.
क्रिकेट का नया फॉर्मेट: सिर्फ 6 बल्लेबाजों को मिलेगी बैटिंग
कैरिबियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि अपने 10वें सीजन में वो क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट '6IXTY' लॉन्च करने जा रहे हैं. इस फ़ॉर्मेट में प्रत्येक टीम के पास 10 ओवर और 6 विकेट होंगे.
Salman से पंगा लेना Sona Mohapatra को पड़ा भारी, मिलती थी गैंगरेप की धमकी
'अंबरसरिया' फेम सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान खान के बयान पर आपत्ति जताना उन्हें भारी पड़ गया था. कई दिनों तक सोशल मीडिया पर उन्हें रेप की धमकी दी जाती थी.