राजस्थान के राजसमंद (Rajsamand) जिले में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (Tallest Shiva Statue) बनकर तैयार हो गई है. नाथद्वारा कस्बे में बनी ये शिव प्रतिमा 369 फुट ऊंची है. इस प्रतिमा को विश्वास स्वरूपम (Vishwas Swaroopam) नाम दिया गया है. जिसका लोकार्पण शनिवार यानी 29 अक्टूबर को होगा. 51 बीघा की पहाड़ी पर बनी इस प्रतिमा को बनाने में 10 साल का लंबा समय लगा है. इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान और अल्लड़ की मुद्रा में हैं. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot), कथावाचक मुरारी बापू (Murari Bapu), योग गुरु बाबा रामदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी.जोशी भी मौजूद रहेंगे.
Chhath Puja 2022: Yamuna में जहरीले झाग के बीच नहाने को क्यों मजबूर हैं श्रद्धालु?
प्रतिमा के अंदर बस सकता है पूरा गांव
369 फुट ऊंची इस प्रतिमा में लिफ्ट, सीढ़ियां और श्रद्धालुओं के लिए एक हॉल भी बनाया गया है. बाहर से दिखने वाली इस प्रतिमा की खूबी ये है कि इसके अंदर बने हॉल में 10 हजार लोग एक साथ एक समय में आ सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक विशाल प्रतिमा में एक गांव बस सकता है. भगवान शिव की इस प्रतिमा को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. जो रात के अंधेरे में रंग बिरंगी लाइटों से और बेहद खूबसूरत लगती है. खास बात ये है कि 270 से 280 फीट की ऊंचाई पर जाने के लिए एक छोटा सा ब्रिज बनाया गया है. जो पत्थर या RCC का नहीं, बल्कि कांच का है.
Himachal Election: हिमाचल में योगी की जबरदस्त डिमांड, हर प्रत्याशी करवाना चाहता है प्रचार
दुनिया की ऊंची शिव मूर्तियां?
दुनिया की सबसे ऊंची शिव मूर्तियों में से कुछ नेपाल में कैलाशनाथ मंदिर (143 फीट), कर्नाटक में मुरुदेश्वर मंदिर (123 फीट) और तमिलनाडु में आदियोग मंदिर (112 फीट) हैं.