Uttar Pradesh News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatishil Samajwadi Party) के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के छोटे भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अपनी पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रकोष्ठ भंग कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों के पद और प्रवक्ताओं की कमेटी भी खत्म कर दी है. इसे लेकर पार्टी की ओर से एक पत्र भी जारी किया है. इस बीच अब शिवपाल यादव को लेकर अटकलें तेज हो गई है. माना जा रहा है कि शिवपाल यादव बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JNU में हिंदू सेना की खुल्लम-खुल्ला धमकी! मेन गेट पर लहराया 'भगवा' झंडा
यूपी चुनाव में मिली हार के बाद भतीजे अखिलेश और चाचा शिवपाल के बीच एक बार फिर दूरी देखी जा रही है. सपा में भी सबकुछ ठीक दिखाई नहीं दे रहा है. पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने अपने नेता के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. इसमें आजम खान जैसे खास नाम भी शामिल हैं.
अंबेडकर जयंती की थी समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग
बता दें कि शिवपाल यादव ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि अब इसे लागू करने का सही वक्त आ गया है. कार्यक्रम में राष्ट्रीयता और समाजवाद विषय पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अंबेडकर और लोहिया दोनों ने समाजवाद की खुली पैरवी की थी.