यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)में पुलिस को शारदा अस्पताल(Sharda Hospital)के बाहर झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली. बच्ची की हालत देखकर SHO की पत्नी का दिल पसीज गया और उन्होने फीडिंग (feeding)कराकर इस बच्ची की जान बचाई. SHO की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh)ने बताया, 'बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था. उसे भूख लगी थी, जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराई और उसमें सुधार हुआ.'
ये भी पढे़: उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, घने कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक
नॉलेज पार्क एरिया से मिली थी बच्ची
मिली जानकारी के मुताबिक, ये बच्ची 20 दिसंबर को शारदा अस्पताल (Sharda Hospital)के नजदीक नॉलेज पार्क एरिया इलाके के झाड़ियों से मिली थी पुलिस को ये बात समझ आ चुकी थी कि बच्ची मां के दूध के लिए छटपटा रही है। इसी दौरान एसएचओ की पत्नी ज्योति सिंह ने दरियादिली दिखाई और बच्ची को फीड कराया. अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है और अब उसकी हालत स्थिर है.
ये भी देखे:दिल्ली में शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', लोगों में दिखा उत्साह