सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को झटका देते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) के 11 गावों ने कर्नाटक (Karnataka) में शामिल होने की मांग की है. सोलापुर (Solapur) जिले की अक्कलकोट तहसील के 11 गांवों ने कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखते हुए कहा कि या तो उन्हें बुनियादी सुविधाएं दी जाएं नहीं तो उन्हें कर्नाटक में विलय की अनुमति दी जाए. 11 गांवों में शामिल अलागी गांव की सरपंच ने कहा कि उनके क्षेत्रों में उचित सड़कें, पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने गांव में अच्छी सड़क और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी मुद्दा उठाया. पहाड़ी गांव के सरपंच शटगर बोले कि गांव में स्कूल का ढांचा अपर्याप्त है जबकि कर्नाटक में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मालूम हो कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है और दोनों ही राज्य एक-दूसरे के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर अपना दावा जताते रहे हैं.