कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru)से एक हैरान कर देने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के एक शख्स को उस वक्त सदमा लग गया, जब उसने अपनी कार रिपेयरिंग का बिल देखा. अब कार मालिक ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया (social media)पर बिल की फोटो के साथ पोस्ट की है, जो वायरल हो चुकी है. जिसने भी इस पोस्ट को पढ़ा, वो दंग रह गया.
ये भी पढ़े:गुजरात में गरबा करते-करते पड़ा दिल का दौरा, युवक की हुई मौत
कार 11 लाख की और रिपेयरिंग का खर्चा 22 लाख
दरअसल, बेंगलुरु के शख्स अनिरुद्ध गणेश (anirudh ganesh)को उनकी कार की रिपेयरिंग का खर्चा 22 लाख रुपए बताया गया, जबकि कार की कीमत 11 लाख रुपए थी. ऐसे में कार की रिपेयरिंग का बिल (bill)उसकी कीमत से दो गुना पाकर शख्स का माथा चकरा गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पीड़ा लोगों को बताने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया. अनिरुद्ध गणेश ने बताया कि उन्होंने अपनी हैचबैक को पानी में डूबने के बाद ऐप्पल ऑटो नाम की वोक्सवैगन (Volkswagen)डीलरशिप को कार भेजी थी. 20 दिनों के बाद वोक्सवैगन ऐप्पल ऑटो (Apple Auto)व्हाइटफील्ड (Whitefield)एक कार के लिए 22 लाख रुपये का इस्टीमेंट देता है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है. बीमा कंपनी (Acko) का कहना है कि कार को टोटल लॉस के रूप में दिखाया जाएगा और वे कार को कलेक्ट करेंगे. हालांकि यह मामला अब सुलझा लिया गया है. 5000 रुपये के भुगतान के बाद कार मालिक अपनी कार ले जा चुके हैं.
ये भी देखे:भारी बारिश और तूफान के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, बोले- यहां सिर्फ प्यार और भाईचार