Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) की आध्यात्मिक नगरी पुष्कर (Pushkar) में 12 सितंबर को गुर्जर आंदोलन के अगुवा और गुर्जर आरक्षण समिति के सुप्रीम रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Col. Kirori Singh Bainsla) की अस्थियों का विसर्जन करने से पहले आयोजित गुर्जर महासम्मेलन (gurjar mahasammelan) में जमकर हंगामा हुआ. मंच पर मौजूद अतिथि नेताओं को नजरअंदाज करते हुए लोगों ने राजस्थान के खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) का जम कर विरोध किया. प्रदर्शनकारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
Viral Video: पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ा, दोनों में जमकर हुई मारपीट
दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजा गया श्रद्धांजलि संदेश पढ़ रहे खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना (Minister Ashok Chandna) पर गुर्जर समाज के लोगों ने जूते-चप्पल फेंके. ये लोग सचिन पायलट के पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे थे. घटना के वक्त मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) के अलावा सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot),मंत्री शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat), बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore), दिवंगत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) मौजूद थे. हंगामा होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला. गुर्जर महासम्मेलन में शामिल होने के लिए राजस्थान, हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से हजारों लोग पुष्कर आए हुए थे.
मंच पर सीएम का संदेश पढ़ते वक्त हंगामा और नाराजगी देख चांदना काफी गुस्से में दिखे. मंच पर कुछ देर शांत रहने के बाद उनका सब्र टूट गया और विरोध करने वालों को सख्त लहजे में जवाब देते हुए उन्होने कहा कि 'तुम्हारे जैसे बहुत देखे हैं मैंने.' कार्यक्रम के बाद अशोक चांदना ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तीखा हमला किया हालांकि उन्होने कहा कि वो सचिन पायलट से लड़ना नहीं चाहते हैं .
अशोक चांदना के साथ पुष्कर में हुई घटना के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने घटना का फोटो वीडियो शेयर करते हुए जमकर आरोप लगाए. लोगों ने लिखा कि समाज के साथ गद्दारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुर्जर समाज के लोग इस बात से नाराज थे कि अशोक चांदना ने सचिन पायलट का साथ नहीं दिया.
Read More:- AAP के दो MLA दंगा भड़काने के मामले में दोषी करार, जानिए 7 साल पहले क्या हुआ था