पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. केकड़ा और महाकाल के बाद अब बिश्नोई गैंग के शूटर संतोष जाधव (Bishnoi gang) को पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. शूटर जाधव को रविवार देर रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उसे 20 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि संतोष जाधव (shooter Santosh Jadhav) से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.
Bulldozer Action: जावेद पंप के घर बुलडोजर एक्शन पर बेटी ने कहा- जो घर गिराया गया वो मेरी मां के नाम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार
संतोष जाधव भी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग का शूटर है, संतोष उन 8 शूटर्स में शामिल है, जिन पर पुलिस को मूसेवाला की हत्या का शक है. इनमें से 3 शूटर पंजाब, 2 हरियाणा, 2 महाराष्ट्र और एक राजस्थान के रहने वाले है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पुणे पुलिस ने सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल और हत्याकांड के मुख्य किरदार संदीप उर्फ केकड़ा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं.
बता दें कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उस वक्त गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. जब वो बिना सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ गाड़ी के अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहे थे.