UP News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) के जसराना क्षेत्र के एक मकान में आग (fire) लगने से परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में तीन बच्चे (6 people including 3 children died) और दो महिलाएं शामिल हैं. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां लगाई गईं, इसके अलावा पुलिस- प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम योगी (Yogi Adityanath)ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
जानकारी के अनुसार रमन कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान है. दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है. मंगलवार की शाम अचानक उनके मकान में आग लग गई. आग लगने से लपटें निकलने लगीं जिसके कारण कस्बे में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में फिर भूकंप के झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?
घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराई जाए. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.