जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां (Shopian) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed ) के एक आतंकी को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई जो कुलगाम-शोपियां इलाके में काफी सक्रिय था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था. पुलिस के मुताबिक, ये मुठभेड़ शोपियां के कारपेन इलाके में हुई जहां सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली. बताया गया कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
Rajasthan News: जयपुर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, बेरहमी से पीट-पीटकर किया घायल
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी हनीस को मार गिराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं और इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.