Delhi: दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी आफताब (Aaftab Poonawala) की नई गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि इस फ्लैट में किसी की हत्या कर शव के टुकड़े रखे गए हैं. लड़की के मुताबिक वो अक्टूबर में दो बार आफताब के फ्लैट पर गई थी. आफताब बिल्कुल सामान्य हरकतें करता था, वो कभी भी डरा हुआ नहीं लगा. दरअसल श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को अपने फ्लैट में लाया था.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार बरामद, श्रद्धा की अंगूठी भी मिली
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक इस लड़की ने पुलिस को ये भी बताया कि आफताब ने उसे 12 अक्टूबर को एक अंगूठी भी गिफ्ट की थी. बताया जा रहा है कि ये रिंग श्रद्धा की थी, जिसे उसकी हत्या के बाद आरोपी आफताब ने अपनी दूसरी दोस्त को गिफ्ट कर दिया. ये लड़की पेशे से एक डॉक्टर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder case: श्रद्धा से नफरत करने लगा था आफताब , जानिए क्या थी वजह?