Shraddha Walkar murder case : श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब (Aaftab) की कस्टडी (Custody) को आगे बढ़ाया जा सकता है जिसकी वजह है हत्या के इस मामले में पुलिस को अबतक कोई पुख्ता सबूत ना मिलना. दरअसल, इस मामले में आरोपी आफताब ने मर्डर (Murder) की बात को भले ही कबूल किया है लेकिन पुलिस (Police) के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लगा जिससे ये साबित हो कि आफताब सच बोल रहा है. हालांकि, पुलिस छह महीने पहले हुए कथित मर्डर केस में आफताब के द्वारा बताई गई इनफॉर्मेंशंस को वेरिफाई करने के लिए सबूतों की तलाश में जुटी है.
पुलिस सूत्रों ने आजतक को बताया कि जिस आरी से लाश को काटा गया था उसे बरामद नहीं किया जा सका है और हत्या को साबित करने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार बेहद जरूरी होता है. आशंका जताई जा रही है कि अगर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद भी कर लिया जाता है तो शायद उस पर आरोपी की उंगलियों के निशान या खून के धब्बे ना मिलें क्योंकि घटना को छह महीने बीत चुके हैं. आफताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के कपड़े एक कचरा वैन में फेंके थे लेकिन उन्हें भी नहीं ढूंढा जा सका. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आफताब जांच में पुलिस को भटका रहा है.
यूं तो श्रद्धा का मोबाइल भी बड़ा सबूत साबित हो सकता क्योंकि उससे लोकेशन हिस्ट्री और अन्य जरूरी इन्फॉर्मेशन मिल सकती हैं लेकिन फोन का भी अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. आफताब ने बताया था कि उसने लाश के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था और DNA स्ट्रैंड को कमजोर करने के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया था लेकिन इस बात का कोई प्रूफ नहीं है. बता दें कि सबूतों के अभाव में फिलहाल पुलिस के पास आफताब के कबूलनामे के अलावा और कुछ नहीं है.