श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar ) मर्डर केस (Murder Case) की गुत्थी सुलझाने के लिए महरौली पुलिस ने पांडव नगर (pandav nagar) पुलिस से मदद मांगी है जिसकी जानकारी इंडियन एक्सप्रेस को एक पुलिस अधिकारी ने दी. दरअसल, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में तीन से पांच महीने पहले एक सिर (head) और हाथ बरामद किए गए थे, उस दौरान किसी भी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई थी और ना ही इन अंगों की पहचान हो सकी थी. इन्हीं अंगों को लेकर पांडव नगर पुलिस से जानकारी मांगी गई क्योंकि महरौली पुलिस को लग रहा है कि ये सिर श्रद्धा वालकर का हो सकता है.
पांडव नगर के पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) को बताया कि हमारे पास एक अज्ञात खोपड़ी है जो एक मैदान के पास बैग में मिली थी. उस समय माना गया था कि खोपड़ी किसी महिला की हो सकती है. ख़बरों की मानें तो श्रद्धा के अंगों की तलाश में जुटी महरौली पुलिस ने दिल्ली के अन्य जिलों के पुलिस थानों से भी संपर्क किया ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं अन्य इलाकों में शरीर के अज्ञात अंग तो नहीं मिले. मालूम हो कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने श्रद्धा के अंगों को महरौली के जंगल में फेंकने की बात को स्वीकारा है लेकिन पुलिस को शक है कि आफताब झूठ बोल रहा है. इसी कड़ी में छतरपुर पहाड़ी इलाके में आने वाली कूड़ा गाड़ी को भी सीज किया गया है क्योंकि आरोपी आफताब ने कूड़ा गाड़ी में ही खून से सने कपड़े और दूसरे सबूत फेंकने की बात कही थी.