श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) मर्डर केस की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महरौली के जंगल से मानव खोपड़ी, जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद की हैं. इंडियन एक्स्प्रेस (Indian Express) की रिपोर्ट के मुताबिक बरामद की गई हड्डियों को इन्वेस्टिगेशन के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. वहीं DNA एनालिसिस के लिए श्रद्धा के पिता और भाई के ब्लड सैंपल्स भी लिए गए हैं. ख़बर है कि पुलिस ने इसी कड़ी में मैदानगढ़ी के एक तालाब की भी तलाशी ली है क्योंकि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को तालाब में फेंकने की बात को कबूल किया था.
बता दें कि पुलिस के सामने दिए अपने कबूलनामें में आरोपी आफताब ने कहा था कि सबूतों को मिटाने के लिए उसने ऐसा किया और श्रद्धा की तस्वीरों को भी जलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट (Narco test) की परमिशन दी है और अनुमान है कि सोमवार को सच उगलवाने के लिए आफताब का नार्को टेस्ट किया जा सकता है. दरअसल, आफताब के लगातार बयानों के पलटने के चलते ही दिल्ली पुलिस ने उसके नार्को टेस्ट की परमिशन मांगी थी.