श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में एक चिट्ठी सामने आई है. इस चिट्ठी को 2020 में श्रद्धा ने ही आफताब (Aaftab) की शिकायत करते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को लिखा था जिसमें उसने आफताब से जान का खतरा बताया था. श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसे धमकी देता था कि वो उसके टुकड़े कर देगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान आफताब (Aaftab Poonawala) ने श्रद्धा को बुरी तरह पीटा था जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. श्रद्धा ने आफताब पर ये आरोप भी लगाया था कि वो उसे ब्लैकमेल करता है.
वहीं इस मामले में हत्या से पहले श्रद्धा की चैट (Chat) भी सामने आई है जो कई राज खोल रही है. दरअसल, हत्या से पहले श्रद्धा ने 18 मई को अपने एक दोस्त से चैट की थी और बताया था कि मेरे पास एक ख़बर है. दोस्त के मुताबिक उसके बाद श्रद्धा का कोई जवाब नहीं आया. जब श्रद्धा के दोस्त ने आफताब को कॉल (Call) किया तो उसने कॉल ही नहीं उठाया.
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पूर्व रिपोर्टिंग मैनेजर करण को दिल्ली तलब किया है और मुंबई में वसई के 17 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आफताब के परिवार वालों और दोस्तों के भी बयान दर्ज किए हैं क्योंकि ख़बर है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब मुंबई गया था.
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी कि बुधवार को भी आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. मालूम हो कि मंगलवार को भी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था और उससे 15 से 18 सवाल पूछे गए थे. बता दें कि हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के लिए श्रद्धा के शव के टुकड़े ढूंढना बड़ा चैलेंज बना हुआ है जिसमें सिर भी शामिल है. वहीं पुलिस श्रद्धा का मोबाइल फोन भी ढूंढ रही है ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके.