Shraddha Walker Murder Case: गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराया जा रहा है.पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से आफताब कई सारे राज खोल सकता है, जिससे जांच में मदद मिल सकेगी. इस दौरान आफताब की जिंदगी, उसके करियर और श्रद्धा को लेकर सवाल किए जाएंगे. टेस्ट की वीडियोग्राफी भी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यानी FSL की टीम करेगी
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आया नया एंगल, गांजे के नशे में धुत्त होकर कर दी हत्या
नार्को टेस्ट एक तरह का एनेस्थीसिया है
अचेत अवस्था में सच उगलवाने की प्रक्रिया
'ट्रुथ सीरम' नाम की दवा का इस्तेमाल
साइकोएक्टिव दवा का इंजेक्शन दिया जाता है
इजेक्शन में स्कोपोलामाइन, सोडियम अमाइटल
कई बार सोडियम पेंटोथोल का इस्तेमाल
खून में पहुंचते ही अर्धचेतन हो जाता है शख्स नर्वस सिस्टम में घुस कर हिचक कम करता है व्यक्ति स्वाभविक रूप से सच बोलने लगता है
आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने का जुर्म कबूल तो कर लिया है, लेकिन अब तक पुलिस को उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, पुलिस लगातार जंगलों की खाक छान रही है, दिल्ली समेत कई राज्यों में सबूत ढूंढ रही है ताकि श्रद्धा को इंसाफ मिल सके.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट,जांच अधिकारी
डॉक्टर और मनोवैज्ञानिकों की टीम
शख्स से सवाल-जवाब किए जाते हैं.
टेस्ट की वीडियोग्राफी FSL टीम करती है
ताकि सबूत के तौर पर पेश किया जा सके.
बता दें कि स्टांप घोटाले के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी और मुंबई पर हमला करने वाले आतंकी अजमल आमिर कसाब के नार्को टेस्ट से जांच को नई दिशा मिली थी. अब श्रद्धा मर्डर केस में भी इस टेस्ट से सबूत मिलने की उम्मीदें हैं.