Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब आमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawalla) का समर्थन करने वाला युवक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलचस्प यह है कि आफताब के समर्थन में युवक ने जब एक पत्रकार के सामने अपनी बात रखी तब उसने अपना नाम राशिद खान (Rashid Khan) बताया था. लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसका नाम विकास कुमार (Vikas Kumar) है. मतलब विकास ने राशिद बनकर इस वीडियो को वायरल किया था. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
वायरल वीडियो में विकास कह रहा है कि जब दिमाग खराब हो तो आदमी किसी के 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है. उसके लिए किसी के टुकड़े करना आसान है. उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है. बुलंदशहर का विकास कुमार राशिद खान बताकर श्रद्धा वालकर की हत्या को जायज ठहराने की कोशिश कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder case: श्रद्धा से नफरत करने लगा था आफताब , जानिए क्या थी वजह?
वहीं बुलंदशहर पुलिस के मुताबिक विकास का आपराधिक रिकॉर्ड है, उसके खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा में चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं.