Shraddha Walkar Case update: दिल्ली में 18 मई 2022 को हुए श्रद्धा मर्डर केस में अहम फैसला आ सकता है. दरअसल श्रद्धा वालकर की उसके लिव इन पार्टनर और आरोपी आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया था. आफताब पूनावाला पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी आफताब पूनावाला फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी 2023 को मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में आरोपी पूनावाला के अपराध को अंजाम देने के बारे में बहुत डिटेल में जानकारी दी गई है. दिल्ली पुलिस कोर्ट के समक्ष श्रद्धा वाकर के पिता के एक आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने वाली है. श्रद्धा वाकर के पिता ने गुजारिश की थी कि परंपरा और संस्कृति के मुताबिक अंतिम संस्कार के लिए उसके अवशेषों को परिवार को सौंप दिया जाए.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने 15 अप्रैल को अभियोजन पक्ष के वकीलों के साथ-साथ अभियुक्तों के आरोप तय करने पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. जांच एजेंसी ने 15 अप्रैल को वाकर के पिता के आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था.