श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder case) में पुलिस आफताब (Aftab) के खिलाफ सबूत की तलाश में है, वहीं इस हत्याकांड (murder case) में रोज नए खुलासे हो रहे है. अब जांच में एक और नया खुलासा हुआ है, जिसमें इस हत्याकांड (murder case) के ठीक एक महीने पहले आफताब श्रद्धा (Aftab Shraddha) को लेकर हिमाचल के एक गांव में गया था, जहां होटल मालिक को पैसे भी दोनों ने ट्रांसफर किए थे, जिसकी डिटेल सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, आफताब और श्रद्धा अप्रैल में हिमाचल (Himachal) के तोष गए थे. यह गांव कसौल से आगे 30 किलोमीटर दूर है. दोनों तोष गांव के होटल में रुके थे.
ये भी पढ़ें : Gujarat Elections: AAP के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की जनसभा में पत्थरबाजी, BJP पर आरोप
हिमाचल के तोष गांव के होटल व्हाइट लॉट्स (Hotel White Lots) में आफताब श्रद्धा के साथ में रुका था. चौंकाने वाली बात यह है कि आफताब ने होटल के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी. बस आधार कार्ड की कॉपी दी थी. यहां दोनों तीन दिन यानी 6 से 8 अप्रैल तक रुके थे, इस दौरान 7अप्रैल को ट्रेकिंग के लिए कुटला गए थे. वापस आकर दोनों ने मिलकर होटल के मालिक कमल चंद को पैमेंट किया था.
पुलिस को पहले से शक है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या एक साजिश के तहत की है. ये भी मुमकिन है कि आफताब ने हत्या की साजिश कसौल में रच ली हो. इसलिए कसौल और तोष गांव के एक-एक होटल के रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : MCD election: कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, कहा- दिल्ली में छोटे-छोटे वार्ड पाकिस्तान बन गए हैं
दिल्ली पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि होटल मालिक ने दोनों की रजिस्टर में एंट्री तो नहीं की थी, लेकिन आफताब ने अपना आधार कार्ड दिया था. वहीं होटल मालिक के अकाउंट में श्रद्धा ने 870 रुपए ट्रांसफर किए और आफताब ने 720 रुपए ट्रांसफर किए थे. दोनों पेमेंट मिलकर किया करते थे. पेमेंट ट्रांजेक्शन की डिटेल्स पुलिस के पास मौजूद है.
बता दें, आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर महरोली की जंगलों में फेंका था