Shradha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड (Shradha Murder Case) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे आफताब (Aftab) ने श्रद्धा के शरीर के हर हिस्से को ठिकाने लगाया था और उसके बाद कैसे सफाई की थी. चार्जशीट के मुताबिक, 18 मई की रात को आफताब ने जोमेटो (Zomato) से अपने लिए एक चिकन रोल ऑर्डर किया था, क्योंकि उसी दिन श्रद्धा की हत्या हो चुकी थी. हत्या के अगले तीन दिन तक आफताब ने पानी की बहुत ज्यादा बोतलें मंगाई थी.
चार्जशीट में कहा गया है कि खून साफ करने के लिए आफताब ने ब्लिंकिट शॉपिंग एप्लिकेशन से हार्पिक डिसइन्फेक्टेंट टॉयलेट क्लीनर ब्लीच की 500 मिली की दो बोतलें, गोदरेज प्रोटेक्ट जर्म फाइटर एक्वा लिक्विड हैंड वॉश की 725 मिली की बोतल और हार्पिक डिसइन्फेक्टेंट लिक्विड टॉयलेट क्लीनर की 500 मिली की बोतल खरीदी थी.