दिल्ली का चर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder case) में पुलिस ने श्रद्धा की 23 हड्डियों का पोस्टमॉर्टम विश्लेषण (postmortem analysis) कराया है. मंगलवार को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में हुए पोस्टमॉर्टम एनालिसिस में सामने आया है कि हड्डियों को आरी से काटा गया था. इस मामले में जनवरी के आखिरी हफ्ते में दिल्ली पुलिस साकेत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Weather Report: शीत लहर का एक नया दौर जल्द शुरू, 15 जनवरी से 5 दिन रहेगा भारी
बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट हो चुका है. इससे पहले उसने पॉलीग्राफ टेस्ट का सामना किया था. पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. दिल्ली में दोनों महरौली में एक फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे.