नोएडा के 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की जेल से रिहाई (Bail) हो गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट(Allahabad HC) ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 9 अगस्त को गिरफ्तार हुए श्रीकांत को जमानत (Bail) देते हुए रिहा करने का आदेश दिया. जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. श्रीकांत (Shrikant Tyagi) ने कहा कि समाज के लोग उनके और उनके परिवार के साथ खड़े रहे, जिसके वो आभारी हैं.
ये भी पढ़ें: PM in Kedarnath: पारंपरिक पोशाक में PM ने बाबा के दर पर टेका मत्था, केदारनाथ रोपवे की रखी आधारशिला
वहीं महिला से अभद्रता मामले को लेकर श्रीकांत ने कहा कि 'सामने वाला चाहे गाली दे रहा हो, हमें उनसे अभद्रता नहीं करनी चाहिए. इसके लिए हम माफी मांगते हैं.' 17 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और बेल मिल गई. श्रीकांत ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को दुर्भावना से प्रेरित बताया.
बता दें कि नोएडा के ओमैक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी और गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ और गिरफ्तारी हुई. हाल ही में ओमैक्स सोसायटी में श्रीकांत की पत्नी के लगाए पेड़ को लेकर भी हंगामा हुआ, जिसके बाद उनके समर्थन में आया त्यागी समाज सामने और विरोध प्रदर्शन किया.