नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Noida Grand Omaxe Society) में लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस कमिश्नर (
Noida Police Commissioner) ने थाना फेज टू के प्रभारी (Phase 2 Police Station In-charge) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड (Suspend) कर दिया है.
खबर तो यहां तक है कि पूरे मामले में और पुलिसकर्मियों पर पर गाज गिर सकती है. उधर ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में घुसकर हंगामा करने वाले करीब 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. ये सभी गालीबाज श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के साथी बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Corona cases: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना 'विस्फोट', क्या आ गई है चौथी लहर?
इससे पहले रविवार को नोएडा की ग्रांड ओमैक्स सोसायटी में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले को सूचना दी गई. यहां तक सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) और नोएडा विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) सोसायटी पहुंच गए. हालात को देखने के बाद सांसद पुलिस और अधिकारियों पर भड़क गए और जवाब तलब कर लिया.
उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी उपद्रवियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर शर्मिंदगी भी जताई. जिसके बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) ने थाना फेज टू के प्रभारी सुजीत उपाध्याय (Sujit Upadhyay) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar news: बिहार में टूटेगा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन! RJD से हाथ मिलाएंगे नीतीश कुमार?
उधर सोसायटी में रहने वालों का आरोप है कि सोसायटी में करीब डेढ़ दर्जन उपद्रवी घुस गए. सभी उपद्रवी अपने लाठी-डंडे लेकर आए थे. उपद्रवियों ने सोसायटी में पथराव भी किया. जिसके बाद सोसायटी के लोगों का गुस्सा भड़क गया और वे हंगामा करने लगे. इसी बीच मौके पर पहुंचे सांसद का भी घेराव कर दिया. हालांकि किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
हालांकि सोसायटी से पकड़े गए लड़कों का कहना है कि उन्होंने किसी से बदतमीजी नहीं की. इस बीच डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY) ने पीड़ित से मुलाकात की है. डीएम ने कहा कि हमने सूचनाओं के आधार पर तत्काल टीम का गठन किया है. खबर है कि श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) भी लगाने की तैयारी है.