नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर सियासी पारा अब भी चढ़ हुआ है. श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नोएडा मे एक महापंचायत हुई है. नोएडा के गेझा गांव के एंट्री पर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसपर लिखा है, 'हमारे गांव में बीजेपी नेताओं का प्रवेश बंद है. बैठक में कहा गया कि भाजपा ने त्यागी समाज को अलग-थलग किया है.
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में जबरन सोसायटी में घुसने पर जेल जाने वाले 6 युवकों को पंचायत के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. पंचायत में कहा गया कि श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई और पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की. श्रीकांत त्यागी पर लगाए गए गैंगस्टर ऐक्ट को हटाने की भी मांग की गई.
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा की गालीबाज औरत! नशे में गार्ड को जमकर दी भद्दी-भद्दी गालियां...देखें Video
बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश मसलन- गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बागपत और हापुर से इस समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोग वहां आए हैं.
बता दें नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में गालीबाजी के आरोप में श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की गई. महिला के साथ अभद्रता के मामले में कार्रवाई को एक समाज से जोड़कर पूरे मामले को गरमा दिया गया है.