दिल्ली से सटे नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसलूकी मामले पर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. महेश शर्मा ने कहा कि उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है. रविवार को सोसायटी के भीतर हुए हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) ने किसी को फोन मिलाया और तल्ख लहजे में बात करते दिखाई दिए. फोन पर बात करने के दौरान महेश शर्मा कह रहे हैं कि मेरे फोन करने पर पुलिस आई है. मेरे जिला अध्यक्ष और हम यहां पर हैं. हमें ये कहते हुए शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि हमारी सरकार है. पता करिए कि 15 लड़के कैसे इस सोसायटी में आए. इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Patiala Central Jail में मोबाइल का 'जखीरा' बरामद, दीवारों में छेद बनाकर छिपाए गए थे Phone
अखिलेश यादव का हमला
महेश शर्मा के इस बयान के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में आ गया है. लेकिन महेश शर्मा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. महेश शर्मा के इस वीडियो पर एसपी प्रमुख अखिलेश (SP Chief Akhileh Yadav) यादव ने तंज कसा है. अपने ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है- बात है सच्ची और झूठी शर्मिंदगी…ऐसे भाजपाई अमृत महोत्सव अब किस मुँह से मनाएंगे !
इसे भी पढ़ें: Edible Oil Price: खाने वाले तेल की कीमतों में आएगी गिरावट! सरकार के साथ बैठक से निकलेगा नतीजा?
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इससे पहले कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक (Congress Leader Pankhuri Pathak) ने कहा कि नोएडा में आम जनता के साथ बीजेपी नेताओं के दुर्व्यवहार का यह कोई पहला मामला नहीं है. किसी आवासीय सोसायटी के अंदर किसी महिला के साथ इस तरह की गुंडागर्दी की जा सकती है. तो साफ है कि नोएडा में आम जनता महफूज नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने भी पूरे मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी से जवाब-तलब किया है.